ब्रेकिंगमध्यप्रदेश झेलम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना झूठी, सर्चिंग के बाद ट्रेन भोपाल से रवाना By Desk - May 3, 2024 झेलम एक्सप्रेस में बम रखने की सूचना पर हड़कंप में मच गया। हालांकि, ट्रेन में बम रखने की खबर अफवाह निकली। रेलवे और जिला प्रशासन की टीमों ने ट्रेन में सर्चिंग की, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद झेलम एक्सप्रेस ट्रेन को भोपाल से रवाना कर दिया गया। दैनिक देहात चैनल फॉलो करें