नूंह में शोभायात्रा पर हुए हमले के बाद भड़की हिंसा के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। हरियाणा सरकार ने नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिलों और जिला गुरुग्राम के उपमंडल सोहना, पटौदी और मानेसर के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट निलंबन को आज दोपहर एक बजे से शाम 4 बजे तक आंशिक रूप से हटा दिया है। उधर, कर्फ्यू लगा है और जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
दरअसल, नूंह हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत हुई है। इनमें दो होमगार्ड और चार आम नागरिक हैं। सांप्रदायिक हिंसा की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने हिंसा में हुए नुकसान की वसूली उपद्रवियों से ही करने का एलान किया।
इससे पहले, सरकार ने शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए, नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिलों के अधिकार क्षेत्र में और गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर उप-मंडलों के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 5 अगस्त तक निलंबित कर दी थी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट प्रतिबंध पर छूट
अब तीन घंटे छूट देने का फैसला लिया है। CET टेस्ट का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट प्रतिबंध पर आज के लिए यह छूट दी गई है।
नूंह में हिंसक झड़प के बाद स्थानीय लोगों को अपने रोज़मर्रा के काम करने में परेशानी हो रही है। एक स्थानीय ने बताया, “यहां डर का माहौल बना हुआ है। हम सुबह जा रहे थे तो लग रहा था कि कहीं पीछे से कोई आ ना जाए। हम अपने बच्चों को भी बाहर नहीं भेज रहे हैं। मोहल्ले में सब्जी की मंडी भी नहीं लग रही है।
हम नहीं चाहते कि लोग अफवाहें फैलाएं: वरुण कुमार
हरियाणा के नूंह में दो गुटों के बीच हुई झड़प पर गुरुग्राम ACP वरुण कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत सारी अफवाहें फैलाई जा रही हैं और वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। हम लोगों की पहचान कर रहे हैं। मैं जनता को बताना चाहता हूं कि हम हिंदू या मुसलमानों के खिलाफ नहीं हैं। हम उन लोगों के खिलाफ हैं जो दुर्व्यवहार, गुमराह कर रहे हैं और गलत गतिविधियों में शामिल हैं। हम लोगों की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं। हम नहीं चाहते कि लोग अफवाहें फैलाएं।
शुरुआती घटना के बाद किसी ताज़ा हिंसा की सूचना नहीं: एसपी
हरियाणा के नूंह जिले के मौजूदा हालात पर एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि शुरुआती घटना के बाद किसी ताज़ा हिंसा की सूचना नहीं मिली है। सभी इलाकों में फोर्स तैनात कर दी गई है। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की करीब 14 कंपनियां बाहर से बुलाई गई हैं जबकि हरियाणा पुलिस की भी 21 कंपनियां तैनात की गई हैं। दिन-रात चौकसी बरती जा रही है…पिछले 24 घंटों में 4 नई FIR दर्ज की गई हैं।