लंबे इंतजार के बाद इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन आज से शुरू हो रहा है. आईपीएल 2020 के पहले मैच में आज रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगी. रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आखिरी मुकाबला आईपीएल के 12वें सीजन के फाइनल में हुआ था, जिसमें मुंबई ने चेन्नई को 1 रन से हराकर चौथी बार खिताब जीता था.
कहां खेला जाएगा मैच
आईपीएल सीजन 13 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला जाना है.
कैसा है अबु धाबी का मौसम
अबु धाबी का मौजूदा तापमान 36 डिग्री सेल्सियस है. मौसम पूरी तरह से साफ है. अबु धाबी में 7 KMPH की गति से हवाएं चल रही हैं. इसके अलावा यहां 34 फीसदी नमी रहने की उम्मीद है.
कब शुरू होगा मैच
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2020 का पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
भारत में कौन-से टीवी चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2020 का पहला मैच Star Sports 1, Star Sports 2, Star Sports 1 Hindi पर लाइव देखा जा सकता है.
किन प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2020 का पहला मैच Disney+ Hotstar, JioTV, AirtelTV पर देखा सकता है.