गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बिहियाईन गांव में गुरुवार देर शाम इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवान संजय यादव की हत्या कर दी गई। 30 वर्षीय संजय यादव छुट्टी पर घर आए हुए थे, जब यह दर्दनाक घटना घटी। बताया जा रहा है कि उन्हें बेरहमी से पीटा गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के लिए स्वजन विभागीय अधिकारियों के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। इस घटना से गांव में शोक और तनाव का माहौल है।
मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है। पुलिस ने संदेह के आधार पर गांव के लगभग छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण पुराने विवाद को माना जा रहा है।
संजय यादव वर्तमान में देहरादून में तैनात थे और हाल ही में उनका तबादला छत्तीसगढ़ हुआ था। नए स्थान पर ड्यूटी जॉइन करने से पहले वह कुछ दिनों की छुट्टी पर घर आए थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।