जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग हो रही है। सात जिलों की 40 सीटों पर मतदान हो रहा है। 39 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर तीन बजे तक 56.01% मतदान हुआ।
बांदीपुर-53.09%
बारामुल्ला-46.09%
जम्मू-56.74%
कठुआ-62.43%
कुपवाड़ा-52.98%
सांबा-63.24%
उधमपुर-64.43%
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने कहा कि हम नंबर गेम में नहीं पड़ते। लेकिन मुझे लगता है कि यह अच्छा होगा। हम सभी पार्टियों से समान दूरी पर हैं। पिछली बार भी गठबंधन में हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसलिए हम अपने दम पर हैं। हम अकेले ही चुनाव लड़ना चाहते हैं। अनुच्छेद 370 और 35ए पर वे कहते हैं कि हम भी बहाली के पक्ष में हैं। यह स्थानीय जनता और हमारी आवाज है।
उधमपुर जिले के मतदान केंद्रों पर CCTV कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। डीसी कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में लाइव फीड देखी जा रही है। ताकि चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी न हो।