सावन के आखिरी सोमवार को जम्मू संभाग के जिला रियासी स्थित शिवखोड़ी धाम में बड़ा हादसा हो गया। धाम में पवित्र गुफा के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि एक तीर्थयात्री घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को बड़ी संख्या में तीर्थयात्री शिवखोड़ी धाम में बाबा भोले के दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और एक घायल हुआ है। मृतकों में एक तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश का निवासी था, जबकि दूसरी जिला राजोरी का रहने वाला था।
मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर निवासी श्रवन सिंघार (45) पुत्र राम सिंघार और जम्मू संभाग के जिला राजोरी निवासी निर्मल सिंह (35) पुत्र राजेश सिंह के तौर पर हुई है। वहीं, यूपी के जिला गोरखपुर निवासी साहब सिंघार (32) पुत्र राम सिंघार घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।
मां माता वैष्णो देवी के साथ ही शिवखोड़ी धाम रियासी का प्रसिद्ध देव स्थान है। माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले कई श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए शिवखोड़ी धाम भी पहुंचते हैं। सावन के आखिरी सोमवार होने के चलते आज आम दिनों के मुकाबले अधिक भीड़ थी।

शिवखोड़ी धाम कहां है
जम्मू संभाग के जिला रियासी में शिवखोड़ी धाम स्थित है। भोले बाबा के आधार शिविर रनसू (शिवखोड़ी) का बहुत ही महत्व है। मान्यता है कि श्री शिवखोड़ी धाम में भगवान शिव ने भस्मासुर को भस्म किया था। शिवखोड़ी गुफा में शिवलिंग और अन्य दुर्लभ मूर्ति स्वरूप में शैलचित्र हैं। यह स्थान शिव भक्तों की आस्था का केंद्र है। इसे भगवान शिव का घर भी कहा जाता है।
शिवखोड़ी के आधार शिविर रनसू से जम्मू, कटड़ा, उधमपुर या फिर अन्य किसी भी स्थान से किसी भी वाहन के जरिये पहुंचा जा सकता है। आधार शिविर से गुफा तक पौने चार किलोमीटर की सरल चढ़ाई है। इसके अलावा घोड़ा पालकी की भी सेवा ली जा सकती है। समय के अनुसार गठित हुए श्री शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड रनसू की तरफ से पैदल ट्रैक पर कई सुविधाएं उपलब्ध हैं।