जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे श्रीनगर

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद केंद्र शासित प्रदेश का उनका यह पहला दौरा है. वायनाड के सांसद पार्टी मुख्यालय का मंगलवार की सुबह उद्घाटन करने वाले हैं. वह अपने दौरे के दौरान नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी बातचीत करेंगे. बताया जा रहा है कि वह कांग्रेस नेताओं से सिलसिलेवार विचार-विमर्श करेंगे.

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन में COVID-19 के कारण देरी हुई. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेतृत्व ने एक छोटे दौरे के लिए गांधी से संपर्क किया था. राज्य कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर मंगलवार शाम को गांधी, अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के लिए डिनर पार्टी देंगे. इस डिनर पार्टी में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव मोहम्मद यूसुफ तारिगामी सहित पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन के नेता भी शामिल होने वाले हैं.

मीर ने कहा, ‘मैंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य नेताओं को भी डिनर पर आमंत्रित किया है. मैं अपने बेटे के सम्मान में डिनर पार्टी कर रहा हूं, जिसकी कुछ दिन पहले शादी हुई.’ गांधी अपने कश्मीर प्रवास के दौरान हजरतबल दरगाह और शंकराचार्य मंदिर जाएंगे. 5 अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को रद्द कर दिया था और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था. जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक दलों ने राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए अपना संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया है.

28 जुलाई को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को बताया था कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा “सामान्य स्थिति बहाल होने” के बाद दिया जाएगा. वहीं, जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया था कि “उचित समय पर केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा दिया जाएगा”.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here