जम्मू कश्मीर: पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ ने खदेड़ा

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अंतरराष्ट्रीय सीमा के चक फकीरा क्षेत्र में सुरंग मिलने के बाद अब शनिवार शाम करीब 7.25 बजे जम्मू के अरनिया सेक्टर में ड्रोन मूवमेंट देखी गई। आनन-फानन बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर गोलीबारी। जवानों ने करीब छह राउंड फायरिंग की। इसके बाद ड्रोन वापस लौट गया। बीएसएफ के जवान इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।

22 अप्रैल को जम्मू के सुंजवां इलाके में एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए थे। जांच में पता चला कि उन्हें एक मिनी ट्रक ने सांबा के सोपोवाल इलाके से उठाया था और वहीं से घुसपैठ की थी। इसके बाद बीएसएफ ने उस इलाके में बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया था। सांबा सेक्टर में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों को एक सुरंग मिली।
 सीमा पर लगाई गई तारबंदी का सुरक्षा घेरा तोड़ने में नाकाम पाकिस्तान सांबा जिले की भौगोलिक स्थितियों को घुसपैठ के लिए इस्तेमाल कर रहा है। सरकंडे की आड़ और रेतीली व दोमट मिट्टी के नीचे सुरंग खोदकर आतंकी भेजे जा रहे हैं। बुधवार को सांबा बॉर्डर पर चक फकीरा पोस्ट के पास जो सुरंग मिली है, उसकी भौगोलिक स्थिति भी ऐसी ही है। यहां भी रेतीली, दोमट मिट्टी के टीले हैं, जहां पानी का रिसाव होने का खतरा नहीं रहता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here