जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, 12 स्थानीय लोग घायल

जम्मू-कश्मीर के काकापोरा में आतंकियों ने सीआरपीएफ (CRPF) और पुलिस की संयुक्त टीम पर ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में 12 लोग घायल हो गए। आतंकियों द्वारा फेंका गया ग्रेनेड अपने लक्षित निशाने से चूक गया और सड़क पर ही विस्फोट हो गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को खाली करा लिया और हमलावरों की तलाश में सघन अभियान चलाया। विस्फोट के कारण मची भगदड़ की आड़ में सभी आतंकवादी भागने में सफल रहे।

हमलावरों को पकड़ने के लिए घटनास्थल की ओर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को रवाना किया गया है तथा व्यापक तलाश अभियान शुरू किया गया। घटनास्थल से तीन किलोमीटर की परिधि में सुरक्षा बलों ने जांच नाके स्थापित किये हैं तथा वाहनों,विशेषकर दो पहिया वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। वाहनों को गहन पड़ताल के बाद ही आगे बढ़ने दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here