जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा में आतंकियों ने एक कारोबारी को गोली मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। आतंकियों की खोज के लिए अभियान चलया गया है।
सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने कारोबारी अकीब अहमद डार निवासी जाफर पोरा मरहामा को सोमवार देर शाम घर जाते समय गोली मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसे आसपास के लोगों ने उपचार के लिए भेजा। इससे पहले पुंछ में वीरवार को आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए।
घटना में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहीद आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैयार राष्ट्रीय राइफल्स की एक इकाई में शामिल थे। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस घटना की विस्तृत जानकारी दी।
इलाके में आतंकियों को खोजने के लिए अभियान चलाया गया है। इसके साथ ही ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है। पूरे इलाके में चेकिंग की जा रही है। सेना के मुताबिक जिस वाहन में जवान सवार थे उस पर आतंकवादियों ने अचानक फायरिंग कर दी।
ग्रेनेड में विस्फोट होने के कारण वाहन में आग लगने से जवान इसकी चपेट में आ गए। जिस समय यह हमला हुआ उस दौरान इलाके में बारिश के कारण बहुत कम दृश्यता थी। आतंकियों ने इसी का फायदा उठाया।अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है