पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध विस्फोट होने से सेना के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए एयरलिफ्ट कर बेस अस्पताल ले जाया गया है। सेना के अधिकारी विस्फोट होने की जांच कर रहे हैं।
पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास रविवार को विस्फोट में दो जवान घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब सेना का एक दल मेंढर के बालाकोट सेक्टर सीमा पर इलाके की घास साफ कर रहा था।
उन्होंने बताया कि घायल सेना की 19 कुमाऊं के एक सिपाही और हवलदार को हेलिकॉप्टर से बेस अस्पताल ले जाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।