जम्मू संभाग के जिला रामबन से सड़क हादसे की खबर आ रही है। रामबन में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 बैटरी चश्मा के पास एलपीजी सिलेंडर ले जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौत की सूचना है। दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे गए हैं।
जानकारी के अनुसार, सोमवार तड़के सुबह श्रीनगर से जम्मू की ओर खाली एलपीजी सिलेंडर ले जा रहा ट्रक रामबन में बैटरी चशमा के पास अनियंत्रित गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, सेना, एसडीआरएफ और क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंची। दोनों शवों की पहचान और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।