जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र की खाऊ गली गुरुवार देर शाम गोलियों की आवाज से दहल उठी। लगभग 8:39 बजे भीड़भाड़ वाले इलाके में अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की, जिसमें पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर से विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू को गर्दन में गोली लग गई।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दुकानदारों ने तत्काल अपनी दुकानें बंद कर दीं। घायल समरेश सिंह को गंभीर हालत में टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वह चक्रधरपुर स्थित सिनेमा हॉल के समीप के निवासी हैं।
घटना की सूचना मिलते ही सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर और बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस को घटनास्थल से दो खोखे भी मिले हैं। फिलहाल, हमले की वजह और हमलावरों की पहचान के लिए जांच जारी है।
यह वारदात नटराज होटल की ओर महिला कॉलेज जाने वाली सड़क पर स्थित ‘खाऊ गली’ में हुई, जो शाम को खाने-पीने की दुकानों के कारण खासा भीड़भाड़ वाला क्षेत्र रहता है।