जेडीयू ने प्रवक्ता अजय आलोक समेत तीन नेताओं को पार्टी से निकाला

जेडीयू ने पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक, प्रदेश महासचिव अनिल कुमार और विपिन कुमार यादव को पद से हटाने के साथ ही प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। जेडीयू द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया कि इन नेताओं का पार्टी हित के विपरीत कार्यक्रम चल रहा था। इनके साथ ही समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र नीरज को भी पार्टी से बाहर निकाले जाने की खबर है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि पिछले कई महीनों से इन नेताओं के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की सूचना मिल रही थी। ये पदाधिकारी पार्टी के विपरीत जाकर काम कर रहे थे। ऐसे में जेडीयू के कार्यकर्ताओं और अन्य नेताओं में गलत संदेश जा रहा था। इस वजह से इन्हें पार्टी से निकाला गया है।

जेडीयू ने अनुशासन हीनता पर सख्त रवैया अपनाया है। अभी और भी कुछ नेताओं को निलंबित किए जाने की आशंका है। जिला स्तर पर भी कुछ पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि जेडीयू से निलंबित आलोक और जितेंद्र दोनों केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के करीबी हैं। पिछले दिनों पार्टी ने आरसीपी सिंह का भी राज्यसभा टिकट काट दिया था। वे पटना के जिस बंगले में रह रहे थे उसे भी छिनकर मुख्य सचिव को दे दिया गया। आरसीपी सिंह की बीजेपी से बढ़ती नजदीकी की वजह से सीएम नीतीश कुमार और पार्टी के अन्य नेता नाराज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here