झांसी: महाकुंभ से लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, एक घायल

झांसी-कानपुर हाईवे पर चिरगांव के पास आगे जा रहे एक ट्रक से कार टकराई गई। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत गई। वहीं, एक युवती घायल हो गई, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गुजरात के रहने वाले थे। सभी महाकुंभ से वापस अपने घर लौट रहे थे। 

जानकारी के अनुसार, गुजरात के सूरत निवासी जगदीश वीरानी (58) एक डायमंड कंपनी में काम करते थे। वह अपनी पत्नी कैलाश बेन (56), साले विपिन गोयानी (50), सलहज भावना बेन (48) और बेटी मिली (20) के साथ प्रयागराज महाकुंभ गए थे। महाकुंभ से वे अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे। पांचों कार से वापस सूरत लौट रहे थे। 

शुक्रवार की सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे झांसी-कानपुर हाईवे पर चिरगांव में उनकी कार आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। घटना में जगदीश, कैलाश बेन, विपिन और भावना बेन की मौत हो गई, जबकि युवती मिली घायल हो गई। मिली का उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here