झारखंड: गिरिडीह में पेड़ से टकराई कार, छह की गई जान

झारखंड के गिरिडीह से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के बाघमारा में शनिवार को एक कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो बच्चों सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

यह दुर्घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघमारा में शनिवार तड़के करीब तीन बजे उस समय हुई जब वाहन में नौ लोग सवार होकर एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

गिरिडीह सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी एसडीपीओ अनिल सिंह ने कहा कि कार में सवार लोग बिरनी थाना क्षेत्र के थोरिया गांव से करीब 40 किलोमीटर दूर तिकोडीह में एक समारोह में शामिल होने आए थे और घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए दोनों बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, मृतकों की पहचान सगीर अंसारी (31), मोहम्मद यूसुफ मियां (72), इम्तियाज अंसारी (47), सुभान अंसारी (31), याकूब अंसारी (62) और आफताब अंसारी (35) के रूप में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here