जम्मू-कश्मीर: डीजी जेल हेमंत लोहिया का हत्यारोपी यासिर गिरफ्तार

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डीजी हेमंत लोहिया के मर्डर केस में फरार चल रहे नौकर यासिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल डीजी की हत्या के बाद से ही मानसिक रुप से विकृत बताया जा रहा नौकर यासिर फरार था। सोमवार को डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया (Dg Hemant Kumar Lohia) की दोस्त के घर पर गला रेतकर हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली थी। जांच में सामने आया था कि डीजी जेल की हत्या को अंजाम देने के लिए टमैटो केच अप की बोतल का इस्तेमाल किया गया था। इसके साथ ही हत्या के बाद शव को जलाने की भी कोशिश की गई थी।

जम्मू के एडीजीपी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि डीजी की हत्या के बाद से ही हमारी टीम लगातार फरार चल रहे नौकर को तलाशने में जुटी थी। हमारी पुलिस टीम यासिर की गिरफ्तारी के दौरान पाया कि यह खेतों में छिपा हुआ था। एडीजीपी के मुताबिक अभी तक इस हत्याकांड में किसी भी तरह के आतंकी कनेक्शन होने की पुख्ता जानकारी मिलने जैसी बात नहीं सामने आई है। बताया जा रहा है कि नौकर यासिर का मानसिक संतुलन पिछले काफी समय से सही नहीं चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here