कानपुर: जीका के 15 नए संक्रमित मिले, एक्टिव केस 86

कानपुर के चकेरी क्षेत्र में जीका के 15 नए संक्रमित और मिले हैं। एक ही क्षेत्र में अब तक 123 जीका मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अफसरों में बेचैनी पैदा हो गई है। वहीं 37 मरीज निगेटिव हो गए हैं। एक्टिव केस अब 86 हैं

संक्रमित मिलने के बाद सीएमओ ने चकेरी क्षेत्र में सोर्स रिडक्शन में लगीं टीमों के प्रभारियों के साथ बैठक की। सैंपलिंग का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं की स्थिति पर भी नजर रखी जा रही है।

15 जीका संक्रमितों की सूची शनिवार को जारी की गई। चकेरी क्षेत्र के 12 मोहल्लों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। अभी सैंपलिंग और सोर्स रिडक्शन का कार्य इसी क्षेत्र में चल रहा है। सीएमओ डॉ. नैपाल सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरत पड़ने पर टीमों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही सैंपलिंग की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। सीएमओ का कहना है कि संक्रमण को निश्चित दायरे से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। लोग भी एहतियात बरतें और मच्छरों के ब्रीडिंग स्थल न बढ़ने दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here