कानपुर। भविष्य निधि के कानपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय सीबीआई और विजिलेंस टीम द्वारा अचानक छापामारी से हड़कम्प मच गया। खबर है कि पता चला है कि अंशधारकों के पीएफ भुगतान,दावा निपटान व पेंशन क्लेम में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर मंगलवार को सीबीआई व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की विजिलेंस विंग के एडिशनल डायरेक्टर व सीबीआई के अधिकारी सर्वोदय नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में शाम पांच बजे तक अभिलेखों की जांच में जुटे रहे। पूरे दिन चली कार्रवाई में कर्मचारियों से रिकार्ड में गड़बड़ी मिलने पर जवाब तलब किया गया।
संयुक्त टीम कार्यालय के सभागार में एक माह से ऊपर के लंबित पीएफ भुगतान केस, फैक्ट्रियों के चालान सब्मिट केस, विभाग की कार्यप्रणाली, पीएफ दावा निपटान, भुगतान राशि में किए गए फर्जीवाड़ा सहित अन्य केसों की जांच करने में जुटी रही। दोपहर में सीबीआई टीम की औचक छापेमारी के बाद ईपीएफओ के अधिकारी व कर्मचारी में तरह तरह के कयास लगाए जाते रहे।
नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि पीएफ भुगतान में फर्जीवाड़ा होने का पता चला है। संदेह के आधार पर रिकार्ड पर खंगाले जा रहे हैं। जांच के दौरान फर्जीवाड़ा होने के साक्ष्य मिलने पर रिपोर्ट बनाकर संबंधित अधिकारी को जांच में शामिल कर नियमानुसार प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।