उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार की देर शाम भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में कई गाड़ियां आपस में टकरा गई है. इसमें कई लोगों की मौत की खबर है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. मामला कानपुर में घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद का है. पुलिस के मुताबिक इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल थे. बताया जा रहा है कि इनमें भी कुछ लोगों की मौत हुई है.