काशी तमिल संगमम: समापन समारोह में शामिल होंगे गृहमंत्री शाह

तमिलनाडु की परंपराओं व संस्कृति से काशी के जुड़ाव को प्रदर्शित कर रहे मास पर्यंत चलने वाले काशी तमिल संगमम अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है।  16 दिसंबर को आयोजित समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। गृहमंत्री का प्रोटोकॉल वाराणसी प्रशासन को मिल गया है और मिनट टू मिनट कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि भी शामिल होंगे। गृह मंत्री के आगमन के मद्देनजर बुधवार को 11 बजे से 12 बजे तक बाबतपुर एयरपोर्ट पर एएसएल की बैठक की गई।

इस दौरान जिला प्रशासन और एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से साझा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। साथ ही गृहमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। बैठक में एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल‚ सीनियर कमांडेंट अजय कुमार‚ सीआरपीफ के कमांडेंट कमलेश सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियों के लोग मौजूद रहे।

जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह

बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान में 16 दिसंबर को अपराह्न चार बजे समापन समारोह के साथ अतिथियों की विदाई की जाएगी। करीब ढाई घंटे के आयोजन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वहां मौजूद जनसमुदाय को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री हनुमान घाट स्थित राष्ट्र कवि सुब्रमण्यम भारती के घर भी जा सकते हैं। इस दौरान वे बाबा धाम और कालभैरव के दर्शन-पूजन करने भी जा सकते हैं। समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पूरी कार्ययोजना बनाई गई है। इसमें बनारस के कलाकारों के अलावा तमिल के भी कलाकार शामिल होंगे। प्रशासन को मिले गृहमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार वे अपराह्न चार बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड आएंगे। यहां कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

अमित शाह का बनारस दौरा कई मायनों में अहम

पूर्वांचल की सियासी नब्ज पर खास पकड़ रखने वाले गृहमंत्री व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह निकाय चुनाव की गहमागहमी के बीच वाराणसी आएंगे। निकाय चुनाव के बीच गृहमंत्री का बनारस आना कई मायनों में अहम है। इस दौरान महापौर के टिकट को लेकर संशय खत्म होने के आसार हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि गृहमंत्री की मौजूदगी में महापौर के लिए पार्टी का चेहरा तय हो जाएगा। इसके बाद संगठन की ओर से नाम की घोषणा की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here