यमुना पर बयान से घिरे केजरीवाल, सोनीपत कोर्ट ने जारी किया नोटिस

दिल्ली में सप्लाई किए जाने वाले पानी को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर हरियाणा सरकार ने कड़ा संज्ञान लिया है. हरियाणा सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केजरीवाल के खिलाफ सोनीपत की सीजेएम अदालत में केस दायर कर दिया है. उसके बाद सोनीपत कोर्ट ने केजरीवाल को 17 फरवरी को अदालत पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है.

बता दें कि केजरीवाल के यमुना के पानी संबंधी बयान पर हरियाणा सरकार का कड़ा रूख अपनाया था. हरियाणा सरकार के द्वारा सोनीपत की सीजेएम अदालत में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दायर किया था.

राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का बयान बेतुका और भ्रमित करने वाला है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के घटिया और गैरजिम्मेदारना बयान के लिए चुनाव आयोग भी केजरीवाल के खिलाफ कड़ा संज्ञान ले. विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा पर इस प्रकार का आरोप लगाकर केजरीवाल ने घटिया राजनीति की है. और इसे लेकर हरियाणा सरकार कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यमुना के पानी को लेकर मचा है घमासान

इससे पहले बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा में युमना के पास गये और यमुना के पानी का आचमन किया और केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी पर जमकर हमला बोला था. इसे लेकर सैनी ने फेसबुक पर पोस्ट भी किया था, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर पटलवार किया और कहा कि सैनी केवल ढोंग कर रहे हैं. उन्होंने यमुना के पानी को मुंह में लिया और थूक दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here