अमानतुल्लाह की रिहाई पर केजरीवाल का भाजपा पर तीखा हमला

दिल्ली की राउड एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को जमानत दे दी. इसके साथ ही कोर्ट ने दिल्ली के ओखला विधायक को रिहा करने के आदेश जारी किए. कोर्ट ने यह आदेश दिल्ली वक्फ बोर्ड मामले में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जारी किया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसके साथ ही AAP के तमाम नेता बाहर आ गए.

कोर्ट के विशेष न्यायाधीश जितेंद्र सिंह ने दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अमानतुल्लाह खान को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी है. इसके साथ ही उन्होंने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया. वहीं, इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने बिना नाम लिए बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘अगर किसी ने गलत किया होता तो अब तक उनकी पार्टी में चला गया होता.’

AAP के सभी नेता ईमानदार हैं- केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज अमानत को भी रिहा कर दिया गया. अगर किसी ने कुछ गलत किया होता तो अब तक उनकी पार्टी में शामिल हो गया होता.’ उन्होंने लिखा कि आम आदमी पार्टी के सभी नेता ईमानदार और हिम्मत वाले हैं. वहीं, AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी नेता के जमानत पर कहा, ‘एक बार फिर मोदी के झूठे मुकदमे की पोल खुल गई.’

संजय सिंह की PM मोदी पर हमला

AAP नेता संजय सिंह ने पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान को जमानत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा कि, ‘एक बार फिर मोदी के झूठे मुकदमे की पोल खुल गई. बेचारे मोदी जी अपना हर हथकंडा अपना चुके लेकिन अरविंद केजरीवाल और AAP को खत्म नहीं कर पाए.’ उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर नाचने वाला बंदर है.

ईडी ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को 2 सितंबर को गिरफ्तार किया था. केंद्रीय एजेंसी ने दिल्ली के ओखला इलाके में उनके आवास की तलाशी लेने के बाद उन्हें हिरासत में लिया था. उनके उपर धनशोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था. वही,ईडी ने 29 अक्टूबर को 110 पृष्ठों की पहली अनुपूरक अभियोजन शिकायत दायर की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here