राजस्थान में बोले खड़गे- विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया से घबराई भाजपा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को राजस्थान के भीलवाड़ा में एक पार्टी रैली में भाजपा पर कांग्रेस और उसके नेताओं को गाली देने के अलावा कुछ नहीं करने का आरोप लगाया। वह राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र में आठ साल के शासनकाल में भाजपा के पास दिखाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। उन्होंने भाजपा की नीतियों की भी आलोचना की और कहा कि उन्होंने केवल अमीरों और शक्तिशाली लोगों को फायदा पहुंचाया है, जबकि गरीबों और मध्यम वर्ग को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। खड़गे ने राजस्थान की जनता से आगामी चुनाव में कांग्रेस को वोट देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो स्थिर और ईमानदार सरकार दे सकती है।

बुधवार को राजस्थान के भीलवाड़ा में एक किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि हमने समान विचार वाले लोगों को एक साथ लाकर एक संगठन बनाया जिसका नाम INDIA रखा गया। वह INDIA को देखकर घबरा रहे हैं और वे अब इंडिया का नाम भारत रखने जा रहे हैं। संविधान में ‘इंडिया दैट इज भारत’ है। हम पहले ही ‘भारत जोड़ो’ बोल रहे हैं लेकिन आप रोज़ कुछ नया ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने वाले, देश को बचाने वाले हम हैं। कांग्रेस के नेता आजादी के लिए लड़े, देश के लिए जान दी और जेल गए। देश की एकता के लिए इंदिरा जी और राजीव जी शहीद हो गए। जनसंघ, RSS और BJP में कितने नेता आजादी के लिए लड़े, जेल गए? आपके पास है कोई हिसाब? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने हमेशा आम आदमी के हित में काम किया है और लाल डायरी में कुछ भी नहीं है और भाजपा केवल इसका दिखावा कर डराने की कोशिश कर रही है। 

खड़गे ने कहा कि भाजपा सरकार पूछती है कि 53 साल में कांग्रेस ने क्या किया? राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने भू-सुधार के साथ ही गरीबों के लिए बैंक के रास्ते भी खोल दिए। कांग्रेस कभी झूठ नहीं बोलती, वह लोगों को मजबूत करने का काम करती है। लेकिन BJP सरकार के पास ऐसा करने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को कांग्रेस द्वारा किए गए काम को मिटाने में खुशी मिलती है। लेकिन खुद मोदी सरकार की योजनाओं में गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है। मोदी सरकार के पास न गरीबों के लिए काम करने का हौसला है और न ही गरीबों के लिए योजनाएं लाने की फितरत है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दौरान कहा कि विपक्षी पार्टियों का INDIA गठबंधन बनाने में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की खास भूमिका है। INDIA नाम का गठबंधन बनने से हर कोई प्रभावित हुआ है चाहे PM मोदी हो, NDA हो, RSS हो या BJP हो। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here