चीन के हेबेई प्रांत में सोमवार को भारी बारिश के कारण भूस्खलन की गंभीर घटना सामने आई है। चेंगडे शहर के लुआनपिंग काउंटी स्थित एक गांव में हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि आठ अब भी लापता हैं। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
भूस्खलन के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार, तेज बारिश से भूमि धंस गई, जिससे कई लोग मलबे में दब गए। राहत कार्य में मशीनों के साथ स्निफर डॉग्स की मदद भी ली जा रही है।
लगातार बारिश से बिगड़ते हालात
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मूसलाधार बारिश के कारण मिट्टी की परतें ढह गईं, जिससे गांव के कई निवासी इसकी चपेट में आ गए। अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं और अन्य लोगों की तलाश जारी है। मौसम विभाग ने आने वाले घंटों में और बारिश की चेतावनी दी है, जिससे राहत कार्य में बाधा आने की आशंका है।
बीजिंग में बाढ़ का खतरा बढ़ा
वहीं, चीन के जल संसाधन मंत्रालय ने बताया कि बीजिंग में लगातार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन रही है। मीयून जलाशय में दशकों का सबसे तेज पानी का बहाव दर्ज किया गया है। प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि बारिश और जलस्तर पर बारीकी से नजर रखें और समय रहते चेतावनियां जारी करें।
छोटे इलाकों में भी खतरे की आशंका
मंत्रालय ने आगाह किया है कि छोटे और मध्यम नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में खतरा अधिक है। विशेष रूप से पहाड़ी इलाकों में बसे गांवों को अलर्ट पर रखा गया है, जहां भूस्खलन की घटनाएं आम हो सकती हैं।
बचाव कार्य में जुटी टीमें
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल समेत स्थानीय एजेंसियां राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय हैं। ड्रोन, खोजी कुत्ते और अन्य उपकरणों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है। प्रशासन ने चेताया है कि अधिक बारिश वाले क्षेत्रों में स्कूल और दफ्तरों को बंद करने के निर्देश भी दिए जा सकते हैं।
विशेषज्ञों के मुताबिक, बीते कुछ वर्षों में चीन में प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति और गंभीरता दोनों में इजाफा हुआ है, जो चिंता का विषय है।