पुल-सड़क छोड़िए… बिहार में मंत्री जी अब पंखे का भी कर रहे उद्घाटन

केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री और बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सांसद राजभूषण चौधरी चर्चा में हैं. दरअसल राजभूषण चौधरी जिला बार एसोसिएशन के कार्यालय में उद्घाटन करने के बाद ही वो चर्चा में आ गए हैं. वहीं जिला बार एसोसिएशन के कार्यालय में उद्घाटन के बाद राज भूषण चौधरी को अब ट्रोल भी किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने कार्यक्रम को दौरान जिला बार एसोसिएशन के कई पदाधिकारियों के साथ मीटिंग भी की थी.

दरअसल राजभूषण चौधरी 12 नंवबर को अपने संसदीय क्षेत्र मुजफ्फरपुर के जिला बार एसोसिएशन के कार्यालय में पहुंचे थे. इस कार्यालय की लाइब्रेरी में नए सीलिंग पंखे लगाए गए हैं. अहम बात यह रही कि केंद्रीय मंत्री ने पंखे के स्विच को दबाकर के इसे चालू किया और इसका उद्घाटन हो गया. अब यही दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और साथ ही साथ लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

पंखे का किया उद्घाटन

मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री राज भूषण चौधरी अपने संसदीय क्षेत्र मुजफ्फरपुर के दौरे पर थे. इसी दौरान उन्होंने जिला बार एसोसिएशन द्वारा प्राप्त किए गए लगभग 400 पंखों और डायरी का उद्घाटन किया. वायरल वीडियो में यह दिख रहा है कि मंत्री ने पंखे के उद्घाटन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बटन दबाया था. उनका यह दृश्य सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया और वह वायरल होने लगा. लोग इस पूरे मामले को लेकर कतरह-तरह के कमेंट भी करने लगे.

पदाधिकारियों के साथ की मीटिंग

बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने जिला बार एसोसिएशन के कई पदाधिकारी के साथ मीटिंग भी की और विकास की अपनी योजनाओं पर चर्चा भी की. उनका यह भी कहना था कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि बार एसोसिएशन को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिले ताकि इसकी कार्यक्षमता और प्रभावशीलता में वृद्धि हो सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here