वाराणसी (उप्र), वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को होली से पहले ड्रोन बम हमले में उड़ाने की धमकी वाला पत्र मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
फूलपुर पुलिस ने बताया कि बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर होली से पहले ड्रोन हमले से उड़ाने की धमकी भरा पत्र डाक विभाग से प्राप्त हुआ है। पत्र विमान पत्तन के निदेशक के नाम से था। पत्र भेजने वाले ने अपना नाम नहीं लिखा है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में हवाई अड्डे के मुख्य सुरक्षा अधिकारी शक्ति त्रिपाठी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
पिंडारा के सहायक पुलिस आयुक्त अमित पांडे ने बताया कि वाराणसी हवाई अड्डे को उड़ाने की चेतावनी भरा पत्र प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि पत्र भेजने वाले ने अपना नाम नहीं लिखा है।