गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे का 20 दिसंबर, रविवार को दूसरा दिन है। कार्यक्रम से जुड़ी हर जानकारी…
-अमित शाह आज सुबह 11 बजे बोलपुर में विश्वभारती विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे।-अमित शाह शांति निकेतन के रवींद्र भवन में गुरु रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
-इसके बाद गृहमंत्री शाह लोकगायक बासुदेव दास के घर पर भोजन करेंगे। दोपहर 2 बजे वे बोलपुर में स्टेडियम रोड स्थित हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्कल तक रोड शो करेंगे।
-रोड शो में बीजेपी की ताकत दिखाने के बाद अमित शाह शाम 4.45 बजे मोहोर कुटीर रिसॉर्ट में प्रेस वार्ता करेंगे।
-अपने बंगाल दौरे के पहले दिन गृह मंत्री अमित शाह पश्चिमी मिदनापुर में कहा कि जब तक चुनाव आएंगे तब तक ममता बनर्जी पार्टी में अकेली रह जाएंगी।
-इस रैली में ममता के करीबी सुभेंदु अधिकारी कई दिग्गज टिएमसी नेताओं समेत भाजपा में शामिल हुए थे।