लखनऊ: अल कायदा के आतंकी को एनआईए ने किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लखनऊ में IED ब्लास्ट की साजिश रच रहे आतंकी संगठन अल कायदा (al-Qaeda) के एक ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को NIA के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी. NIA के अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम तौहीद अहमद शाह है, जो कि जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) के बडगाम जिले का रहने वाला है और इसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. तौहीद पर आरोप हैं कि वो लखनऊ में बड़े विस्फोट की साजिश रच रहा था और इसके लिए वो राज्य में आतंकियों की भर्ती भी कर रहा था.

NIA अधिकारी ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने पिछले साल जुलाई में गोमतीनगर पुलिस स्टेशन में आरोपी तौहीद के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. तौहीद पर आरोप था कि वो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहा था और साथ ही साथ आतंकी संगठन अल कायदा की विंग अंसार गजवातुल हिंद (AGH) के लिए भर्ती भी कर रहा था.

उपलब्ध करा रहा था हथियार और विस्फोटक

इससे पहले NIA ने पांच और आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि तौहीद AGH के नाम पर भर्ती करने और आतंकी घटना की साजिश रचने के इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड है. NIA अधिकारी का कहना है कि तौहीद ही उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले कि लए हथियार और विस्फोटक उपलब्ध करा रहा था. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है.

पिछले साल जुलाई महीने में उत्तर प्रदेश ATS द्वारा गोमतीनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराए जाने के बाद जुलाई के आखिर में ये मामला NIA के पास चला गया था. NIA ने मामले की आगे पड़ताल की और इस आतंकी साजिश का खुलासा किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here