CM योगी पहुंचे मेदांता, महंत नृत्यगोपाल दास के स्वास्थ्य का जाना हाल

मुंबई से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्‍थित मेदांता अस्‍पताल पहुंचे। यहां उन्होंने भर्ती श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का हालचाल जाना। इसके अलावा एक वरिष्ठ आइएएस की मां की तबीयत के बारे में भी पूछा।

बता दें, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास मेदांता लखनऊ में भर्ती हैं। उन्हें नौ नवंबर को सांस लेने में तकलीफ व सीने में दर्द की वजह से भर्ती कराया गया। मगर, यहां जांच में फेफड़े की नसों में रक्त का थक्का जमा मिला। इसके बाद प्रोसीजर व दवा के जरिए थक्का निकाला गया। अस्प्ताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम सात बजे अस्पताल पहुंचे। यहां मंहत की तबीयत के बारे में जानकारी ली। उनसे हालचाल पूछा। इसके बाद वरिष्ठ आइएएस अफसर की भ्रर्ती मां को भी देखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here