हरिद्वार के लक्सर में आज खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर महापंचायत बुलाई गई थी, हालांकि पहले उमेश कुमार ने महापंचायत को स्थगित कर दिया था, बावजूद इसके लोग महापंचायत में जुटने लगे. उधर देहरादून से हरिद्वार आ रहे उमेश कुमार को भी पुलिस ने डोईवाला में हिरासत में ले लिया, इसके बाद उमेश कुमार के लक्सर कार्यालय के आसपास पुलिस ने बैरेकेडिंग लगाकर भीड़ को रोकने का प्रयास किया.
चारों तरफ से बैरीकेड लगे होने के बावजूद भी भीड़ उमेश कुमार के कार्यालय तक जुड़ने लगी. बताया जा रहा है कि भीड़ ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया, जवाब में पुलिस को भी लाठियां फटकारनी पड़ी. लाठियां फटकार कर पुलिस ने भीड़ को तितर बितर कर दिया. हालांकि विधायक उमेश कुमार लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपने समर्थकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. फिलहाल लक्सर में स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है और भीड़ को उमेश कुमार के कार्यालय पर जाने से रोका जा रहा है.
विधायक ने समर्थकों को शांति बनाए रखने को कहा
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें विधायक उमेश कुमार के कार्यालय के बाहर उनकी समर्थक की भीड़ खड़ी है. इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रही. समर्थकों की भीड़ को हटाने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा. वही इस मामले में विधायक कुमार ने अपने समर्थकों को शांति बनाए रखने को कहा है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि भीड़ उनके ऊपर पथराव कर रही थी, जिसके बदले में जवाबी कार्रवाई करते हुए हमने लाठी चार्ज करके भीड़ हटाई.
बता दे रुड़की खानपुर के विधायक उमेश कुमार इससे पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं. जेल में सजा काट रहे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की तरफ से गुर्जर समाज की महापंचायत बुलाई गई थी, जिसको देखते हुए उमेश कुमार ने भी आज 31 जनवरी को ब्राह्मण समाज की बैठक बुलाई थी, हालांकि बाद में उमेश कुमार को ये बैठक रद्द करनी पड़ी. लेकिन उनके समर्थन में बड़ी संख्या में लोग उनके लक्सर स्थित कार्यालय पहुंच गए.