दिल्ली में मंदबुद्धि बच्चों के लिए बनाए गए आशा किरण होम में पिछले 20 दिनों के अंदर 13 बच्चों की मौत हो गई। आशा किरण होम में 13 बच्चों की मौत के खुलासे के बाद कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
दिल्ली कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही, दिल्ली की मंत्री आतिशी के इस्तीफे की मांग की। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस महासचिव नीतू वर्मा सोइन ने कहा, ‘…हम यहां यह जानने आए हैं कि क्या हुआ। यहां 14 हत्याएं कैसे हुई हैं?’
नीतू वर्मा सोइन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हमें बताया जा रहा है कि यहां 450 बच्चों को रखा जा रहा है, जबकि यहां सिर्फ 250 लोग रह सकते हैं। हम मांग करते हैं कि इसकी जांच होनी चाहिए। ये मौतें नहीं, बल्कि हत्याएं हैं…दिल्ली सरकार क्या कर रही है? हम इसके पीछे जिम्मेदार अधिकारियों और मंत्रियों के इस्तीफे की मांग करते हैं।’ क्या है मामला दरअसल, ये मामला दिल्ली के रोहिणी स्थित आशा किरण सेल्टर होम का है। खबर के मुताबिक, यहां पिछले 20 दिनों में 13 बच्चों की मौत हो गई। हालांकि, एक ही सेल्टर होम में इतनी मौते कैसे हुई इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन एसडीएम द्वारा इस मामले में पेश की गई अपनी रिपोर्ट में पीने के पानी की क्वालिटी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।