गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा टला, भूस्खलन क्षेत्र में फिसली रोडवेज बस


गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को एक गंभीर हादसा टल गया। भटवाड़ी के पास भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में हरिद्वार जा रही रोडवेज बस अचानक फिसल गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मलबा और फिसलन के कारण बस का पिछला पहिया सड़क से बाहर लटक गया था, हालांकि समय रहते वाहन को संभाल लिया गया।

हर्षिल घाटी का पैदल संपर्क टूटा
धराली: जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से हर्षिल घाटी का पैदल संपर्क भी बाधित हो गया है। सोमवार को डबराणी के पास क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत के दौरान पोकलैंड मशीन भागीरथी नदी में गिर गई, जिससे डबराणी पुल और सोनगाड़ के बीच का पैदल मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो गया।

मार्ग को बहाल करने के लिए वन विभाग और बीआरओ की टीम डबराणी मोटर पुल के पास पहुंची है। यहां करीब एक किलोमीटर लंबे खड़ी पहाड़ी क्षेत्र में पैदल आवाजाही के लिए बटिया बनाने का कार्य किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here