हिसार में करंट से बड़ा हादसा, बाइक सवार तीन युवकों ने गंवाई जान

हिसार में मंगलवार को भारी बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मिर्जापुर रोड पर दर्शना एकेडमी के सामने 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूटकर बाइक सवार चार युवकों पर गिर पड़ा। इस घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। मृतकों की पहचान सुलखनी गांव के निवासी बंटी, राजकुमार और अमित के रूप में हुई है।

दोपहर में हुए इस हादसे के समय चारों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तार टूटते ही सभी युवक बिजली की चपेट में आकर तड़पने लगे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पावर हाउस को सूचना दी, लेकिन बिजली सप्लाई बंद करने में करीब आधा घंटा लग गया। इस देरी के चलते हादसे की भयावहता और बढ़ गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, मगर करंट के खतरे के चलते कोई भी तुरंत मदद नहीं कर पाया।

पुलिस के अनुसार, मृतकों के शव सिविल अस्पताल में रखे गए हैं और परिजनों को सूचना दे दी गई है। चौथे युवक के बारे में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह घायल अवस्था में कहीं भर्ती है या सुरक्षित है। पुलिस और प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

बंटी चलाता था CSC सेंटर

मृतकों में शामिल बंटी गांव में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) का संचालन करता था। बताया गया है कि मंगलवार सुबह वह अपने साथियों के साथ बाइक से किसी काम के लिए हिसार निकला था। गांव के सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाले इन युवकों की मौत से पूरे इलाके में गहरा शोक फैल गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here