उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। खेत की रखवाली करने जा रहे किसानों की नाव अरवल थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी में पलट गई। इस हादसे में सात लोग डूब गए। गांव वालों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन तीन बच्चे अब भी लापता हैं। मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं और गोताखोर बच्चों की तलाश में जुटे हैं।
तेज धारा में पलटी नाव
मिली जानकारी के अनुसार, दिवारी लाल और बलराम फेरे के परिवार के सदस्य नाव से खेत की रखवाली करने गए थे। लौटते समय कुंडा नदी की तेज धारा में नाव असंतुलित होकर पलट गई। नाव में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से चार को ग्रामीणों ने बचा लिया।
लापता बच्चों की पहचान
लापता बच्चों में बलराम फेरे का 14 वर्षीय बेटा शिवम, 8 वर्षीय बेटी सुनैना और 13 वर्षीय भांजी सोनिका शामिल हैं। सुरक्षित बचाए गए लोगों में दिवारी लाल, सुमन, निर्मल और काजल का नाम शामिल है। गोताखोर बच्चों की तलाश में जुटे हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है, लेकिन स्थानीय लोग भी प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।
पुल न होने से बढ़ी मुश्किल
ग्रामीणों के अनुसार, रामगंगा नदी के उस पार तरबूज और खरबूजे की खेती होती है। पुल न होने के कारण किसानों को रोज नाव से नदी पार करनी पड़ती है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुल होता, तो यह हादसा टल सकता था। प्रशासन से पुल निर्माण की मांग की जा रही है।