पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में दो आरोपी घायल

पटना। पारस अस्पताल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया है। आरा के बिहिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।

मुठभेड़ बिहिया-कटेया मार्ग पर नदी के निकट हुई, जहां पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में पहुंची थी। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की।

गिरफ्तार दोनों आरोपी अस्पताल में भर्ती, हथियार भी बरामद

घटना में बक्सर के लीलाधरपुर परसिया निवासी बलवंत कुमार सिंह (22) को हाथ और पैर में गोली लगी, जबकि भोजपुर के बिहिया के चकरही गांव निवासी रवि रंजन कुमार सिंह के जांघ में गोली लगी है। घायल दोनों आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा और मैगजीन बरामद किए हैं। पूछताछ में दोनों ने चंदन मिश्रा की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर अन्य साथियों और घटना से जुड़ी कड़ियों को खंगाल रही है। सुरक्षा एजेंसियां मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here