पंजाब पुलिस में रविवार को बड़ा फेरबदल किया गया है। डीजीपी ने 33 डीएसपी का स्थानांतरण कर दिया है। नियुक्ति का इंतजार कर रहे गुरशेर सिंह को डीएसपी मोहाली डिटेक्टिव की जिम्मेदारी दी गई। वहीं कुलजिंदर सिंह को मोहाली एयरपोर्ट का डीएसपी नियुक्ति किया गया। सुदीप सिंह को एनआरआई डीएसपी बनाया गया।
डीजीपी के निर्देश पर जारी 33 डीएसपी की स्थानांतरण सूची में निखिल गर्ग को डीएसपी टेक्निकल सर्विस, यादविंदर सिंह को गुरहरसहाय (फिरोजपुर) का डीएसपी बनाया गया। सतविंदर सिंह को डीएसपी एसडी जगरांव, लुधियाना ग्रामीण, गुरविंदर सिंह को लुधियाना ग्रामीण में डीएसपी स्पेशल ब्रांच और क्रिमिनल इंटेलिजेंस और ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है।
दिलप्रीत सिंह को पीबीआई एनडीपीएस-नारकोटिक्स जालंधर ग्रामीण, राजेश कुमार छिब्बर को डीएसपी इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम पटियाला, हिना गुप्ता को डीएसपी क्राइम अगेंस्ट वुमन और चिल्ड्रेन, बठिंडा, जोगिंदर पाल सिंह को एसीपी पीबीआई क्राइम अगेंस्ट वुमन एंड चिल्ड्रेन, जालंधर, खुशबर कौर को एसीपी एसडी मॉडल टाउन, जालंधर की जिम्मेदारी दी गई है।सिमरनजीत सिंह को डीएसपी इकोनॉमिक्स अफेंस एंड साइबर क्राइम रोपड़, राजेंद्र सिंह को डीएसपी एसडी धरकलां (पठानकोट), जसबीर सिंह को डीएसपी डिटेक्टिव, बटाला, सरवजीत सिंह को डीएसपी एसडी फतेहगढ़, जसपिंदर सिंह को फतेहगढ़ साहिब के डीएसपी डिटेक्टिव की जिम्मेदारी दी गई है।
सुरजीत सिंह को डीएसपी कमांड सेंटर, फतेहगढ़ साहिब, रविंदर सिंह को एसीपी हेडक्वार्टर, लुधियाना, सुदीप सिंह को डीएसपी एनआरआई, पंजाब, सुखइंदर सिंह को डीएसपी एसडी भुलत्थ, अजयपाल सिंह को संगरूर ग्रामीण में डीएसपी, सुविंदर पाल सिंह को डीएसपी पीबीआई स्पेशल क्राइम संगरूर, हंसराज को डीएसपी पीबीआई होमीसाइड एंड फॉरेंसिक बरनाला, सुखविंदर सिंह बराड़ को डीएसपी एसडी सिटी अबोहर, फाजिल्का, सुबेग सिंह को डीएसपी एसडी फाजिल्का बनाया गया है।
जोरा सिंह को मोगा मुख्यालय डीएसपी, जसप्रीत सिंह और हेमंत कुमार को डीएसपी एसपीयू, पंजाब, दलजीत सिंह को डीएसपी एसडी गढ़शंकर, नरेंद्र सिंह को डीएसपी होशियारपुर मुख्यालय, समर वनीत को डीएसपी पीबीआई इकोनॉमिक्स अफेंस मोहाली, अनिल कुमार को एसीपी पीबीआई स्पेशल क्राइम लुधियाना और बलजिंदर सिंह को डीएसपी पीबीआई एनडीपीएस कम नारकोटिक्स मोगा की जिम्मेदारी दी गई है।