दिवाली से पहले आने वासे त्योहार धनतेरस को आज पूरे जोर शोर से मनाया जा रहा है. दरअसल धनतेरस से दिवाली के महापर्व का आरंभ होता है और आज जो भी शुभ मुहूर्त निकलता है उसी में सारी खरीदारी की जाती है. वहीं इस मौके पर देश के कई नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं भी दी है.
भारत के गृहमंत्री अमितशाह ने धनतेरस के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए सबके स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना की है. उन्होंने अपने एक ट्विट में कहा, “समस्त देशवासियों को धनतेरस के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान धन्वंतरि सभी के जीवन में सुख, समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें.”
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी देश के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करते हुए लोगों से स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया साईट पर लिखा, “धनतेरस पर्व पर सभी देशवासियों को मेरी शुभकामनायें. आपके परिवार में यह त्यौहार हर्ष और उल्लास लेकर आये, और आपका जीवन धन धान्य से पूर्ण करे. आइये, उत्सवों की इस श्रंखला में हम स्वदेशी उत्पाद खरीद कर स्थानीय कारीगरों की खुशियों का हिस्सा बनें, और देश को आत्मनिर्भर बनायें. “
राजनाथ सिंह ने दी धनतेरस की बधाई
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देश के लोगों को धनतेरस की बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीटर पर लिखा, “आप सभी को धनतेरस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपके जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य में वृद्धि हो, यही ईश्वर से कामना है.”
अरविंद केजरीवाल ने दी धनतेरस की बधाई
वहीं दिल्ली के सीएम और आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी धनतेरस के मौके पर सबकी तरक्की की कामना करते हुए कहा, ” पावन पर्व धनतेरस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ. आप सभी के घर में माँ लक्ष्मी जी का वास हो. आप सभी स्वस्थ रहें और ख़ूब तरक्की करें.”