परिवार के खत्म होने पर रोया मसूद अजहर, बोला- मैं भी मर जाता

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय वायुसेना ने राफेल विमानों का इस्तेमाल करते हुए 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इस हमले में कई आतंकियों के मारे जाने की खबरें आ रही हैं। इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया है। इस हमले में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के ठिकाने को भी निशाना बनाया गया, जिसमें उसके परिवार के कई सदस्य मारे गए और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। आइए जानते हैं कि मसूद अजहर के परिवार के बारे में और कितने सदस्य इसमें शामिल थे।

मसूद अजहर का आतंकवाद में लंबा इतिहास

मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख हैं, जो भारत में कई घातक हमलों का जिम्मेदार है, जिनमें सैकड़ों निर्दोष लोगों की जानें गईं। अब भारत ने इन आतंकवादी गतिविधियों का बदला लेते हुए मसूद अजहर के परिवार को भारी नुकसान पहुंचाया है। हालांकि, मसूद अजहर के मारे जाने की कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

मसूद अजहर के परिवार के सदस्य

मसूद अजहर की पत्नी का नाम शाजिया है, और उनके दो बेटे हैं। मसूद के पांच भाई और छह बहनें हैं। उनके बड़े भाई का नाम मोहम्मद ताहिर अनवर है, जबकि दूसरे भाई का नाम इब्राहिम अजहर है। अन्य भाईयों में अब्दुल रऊफ, तल्हा सैफ और मोहम्मद अम्मर का नाम शामिल है। ये सभी भाई आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहते हैं।

मसूद की बहनों के बारे में बात करें तो, उनकी एक बहन का नाम जहरा बीवी है, जिनके पति का नाम हाफिज जमील है। दूसरी बहन का नाम अब्दा बीवी है, और उनके पति का नाम मोहम्मद तय्यूब है। तीसरी बहन का नाम राबिया बीवी है, और उनके पति का नाम अब्दुल रशीद है। इन सभी बहनों के पति भी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हैं और उनका काम नए आतंकियों को भर्ती करना होता है।

इस प्रकार, मसूद अजहर का परिवार आतंकवादी गतिविधियों में गहरे तौर पर शामिल रहा है, और भारत की हालिया कार्रवाई ने इसे एक मजबूत संदेश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here