अजमेर के होटल में भीषण आग, 4 की जलकर मौत… रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

राजस्थान के अजमेर में एक होटल में भीषण आग लग गई, इस आग में कई लोग झुलस गए. इनमें से 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आग पर काबू पाया जा रहा है. हालांकि होटल एक छोटी गली में था. इसलिए आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. बताया जा रहा है कि अभी भी होटल में और लोग फंसे हुए हैं.

घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. कुछ घायलों की हालत बहुत ज्यादा नाजुक बनी हुई है. दमकल विभाग की टीम के साथ पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. जिस होटल में ये आग लगी. वह 5 मंजिला था, जिसमें सुबह के वक्त अचानक आग की लपटें उठने लगीं.

लोगों में मची अफरा-तफरी

होटल से आग की लपटें निकलते देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. किसी ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ दमकल विभाग की टीमें पहुंचीं, लेकिन तब तक आग पूरे होटल में फैल चुकी थी, जिस वजह से आग पर काबू पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ये आग कैसे लगी. अभी तक इसकी वजह सामने नहीं आई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास की बिल्डिगों को भी खाली कराया और बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला.

अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा

बताया जा रहा है कि होटल में अभी भी लोग फंसे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. हालांकि अंदर कितने लोग फंसे हैं. इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. हालात को काबू करने की पूरी कोशिश की जा रही है. आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे हैं. घायलों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है, जिससे की वह किसी इमरजेंसी के लिए तैयार रह सके. हादसे में जिन लोगों की जान गई. उनकी पहचान नहीं हो पाई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here