प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी को 10 दिन में कत्ल करने की धमकी मिली है। विदेश के नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज किया गया है। अमित जानी की ओर से पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई है। इस मामले में मेरठ साइबर सेल को जांच और कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है। अमित जानी ने पहले भी कुछ इसी तरह की धमकी का हवाला दिया है।
मेरठ के जानी निवासी अमित जानी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वर्तमान में वह सिवाल विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। अमित जानी ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर कॉल आया। कॉल रिसीव नहीं की तो व्हाट्सएप मैसेज किया गया और गालीगलौज की गई। अमित ने बताया कि उन्हें धमकाया गया और कहा कि 10 दिन में तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। बताया कि हत्या करने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन मजबूरी है। हत्या करने के लिए पैसा दिया जा रहा है। अमित जानी की ओर से डीजीपी और एसएसपी मेरठ को सूचना दी गई है। साथ ही उन्होंने सुरक्षा की मांग की है। मेरठ पुलिस की ओर से अमित जानी से जानकारी ली गई और जांच साइबर सेल मेरठ को दी है। हालांकि रात तक अमित जानी के पास साइबर सेल से कोई जानकारी नहीं ली गई है।