तकरार के बाद दिल्ली के एलजी और केजरीवाल के बीच बैठक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आज अपनी साप्ताहिक बैठक फिर से शुरू की। आबकारी नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर छापे को लेकर हफ्तों तक चले तनाव के बाद सीएम केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल के बीच यह पहली बैठक थी। साप्ताहिक बैठक ऐसे समय में हो रही है जब आप और उपराज्यपाल आमने-सामने हैं। आप ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्हें शीर्ष पद से हटाने की मांग की थी। आप विधायक एलजी वीके सक्सेना के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। 

एलजी विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक करीब 40 मिनट तक चली है। सीएम केजरीवाल ने बताया कि इस बैठक में एलजी सक्सेना से मिलकर कूड़े की समस्या और सफाई की बात हुई। कूड़े के पहाड़ को लेकर भी बात हुई। आग लगने की घटना से मौत पर केजरीवाल ने कहा दिल्ली सरकार पूरी मदद करेगी। सीएम ने बताया कि दोनों के बीच काफी अच्छे वातावरण में बात हुई। 

इस बीच विनय कुमार सक्सेना ने आप नेताओं को कानूनी नोटिस भेजकर दिल्ली उपराज्यपाल के खिलाफ मानहानिकारक बयानों को प्रसारित करने से रोकने का निर्देश दिया है। एल-जी सक्सेना के वकील के लेटरहेड के तहत नोटिस में कुछ वाक्यांशों और सोशल मीडिया हैशटैग का उल्लेख किया गया है जिनका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। कानूनी नोटिस में हैशटैग के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की गई है जो संवैधानिक पद के लिए अपमानजनक है। कानूनी नोटिस में आरोप लगाया गया है कि आप ने न केवल उपराज्यपाल सक्सेना की छवि खराब करने के लिए बल्कि उनकी गरिमा को भी नुकसान पहुंचाने के लिए झूठी सूचना प्रसारित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here