राजस्थान के चूरू में माइनस 2.6 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा

हिमाचल, कश्मीर, उत्तराखंड के मैदानों में बर्फ जमने जैसा नजारा शनिवार को राजस्थान के कई शहरों में देखने को मिला।  चूरू, माउंट आबू, फतेहपुर, जयपुर के जोबनेर में पारा माइनस में चला गया। चूरू में माइनस 2.6 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिर गया है। शनिवार रात चूरू में तापमान माइनस 1.1, माउंट आबू में माइनस 3 और जोबनेर में माइनस 2,डिग्री सेल्सियस पारा रहा। बीती रात प्रदेश में इस सीजन की सबसे ठंड रात गुजरी है। चुरू और माउंट आबू में मैदानी इलाकों में बर्फ की परत जमी नजर आई है। इसके अलावा हनुमानगढ़, नागौर, सीकर,  भीलवाड़ा में तापमान 0 से 1 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here