बाल-बाल बचे मंत्री नंदी, काफिले की गाड़ी को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के काफिले की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गए। संत कबीरनगर की कांटी चौकी के पास मंत्री की सुरक्षा में चल रही बोलेरो गाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में सीआरपीएफ के तीन जवान और ड्राइवर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। यह हादसा उस समय हुआ जब मंत्री शनिवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह से लौट रहे थे।

बाल-बाल पर बचे मंत्री नंदी

काफिले में अनियंत्रित ट्रैक्टर घुसा तो मंत्री नंदी जिस फॉर्च्यूनर में सवार थे, वह मात्र कुछ सेकंड के अंतर से आगे निकल गई और ठीक पीछे चल रही बोलेरो गाड़ी चपेट में आ गई। गनीमत रही कि मंत्री की गाड़ी ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच गई। वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार, मंत्री सुरक्षित हैं। वह हादसा में बाल-बाल बच गए। 

हादसे में सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर घायल

ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुए इस हादसे में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए और बोलेरो के चालक नीरज को भी चोट आई। मंत्री नन्दी तत्काल घायल जवानों को अपनी गाड़ी में बिठाकर जनपद बस्ती स्थित श्री कृष्ण मिशन हॉस्पिटल पहुंचे। यहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। 

घायलों को लेकर लखनऊ रवाना हुए मंत्री

घटना में सीआरपीएफ दो जवानों के सर में और एक जवान के हाथ में चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी बस्ती और सीओ सिटी अस्पताल पहुंचे। बस्ती के श्री कृष्ण मिशन हॉस्पिटल में घायल सीआरपीएफ जवानों और ड्राइवर का प्राथमिक उपचार कराने के बाद मंत्री नंदी घायल जवानों को लेकर मेदांता लखनऊ के लिए रवाना हो गए। हादसे की जो तस्वीरे सामने आई है उसके अनुसार, हादसा काफी तेज था। हादसे के दौरान गाड़ी के अगले हिस्से की कांच टूट गए हैं। वहीं इस भीषण हादसे में किसी की जान नहीं लगई गई है। 

इससे पहले जुलाई में नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू की मर्सिडीज कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया था। कन्नौज के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर हुए एक्सीडेंट में मंत्री के बेटे और बहू बाल-बाल बच गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here