दिल्ली के द्वारका में पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश घायल

नई दिल्ली : द्वारका इलाके में देर रात स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के बेटे की हत्या के मामले में वांटेड बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, जिसका नाम अनिल जून बताया जा रहा है. इसके ऊपर पहले से लूट, स्नैचिंग, मर्डर आदि के कई मामले चल रहे हैं.

पिछले दिनों छावला थाना इलाके में पैसे के लेनदेन में ASI के बेटे की हत्या कर दी गई थी, जिसमें स्थानीय पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Accused arrested after encounter) किया था, लेकिन यह फरार चल रहा था. दोनों तरफ से 6 राउंड गोलियां चली हैं. बदमाश के दोनों पैर में गोली लगी है. उसे नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी 2 गोलियां लगी हैं और अभी आगे की कार्रवाई की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here