दिल्ली के द्वारका मोड़ क्षेत्र में सोमवार शाम को एक गंभीर आपराधिक वारदात सामने आई। दो बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात हमलावरों ने मोहन टाइगर उर्फ मूसा पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दीं। गंभीर रूप से घायल मूसा को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर उसे एम्स रेफर कर दिया गया। उसकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में इस हमले में हरियाणा के कुछ अपराधियों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है। वहीं, हमले की साजिश के पीछे दो गैंग—हिमांशु भाऊ गैंग और नंदू उर्फ कपिल सांगवान गिरोह—के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हमला दोनों गैंग की मिलीभगत से हुआ या किसी एक ने इसे अंजाम दिया। पुलिस इस दिशा में गहनता से छानबीन कर रही है।
गौरतलब है कि मोहन टाइगर उर्फ मूसा खुद भी आपराधिक पृष्ठभूमि वाला व्यक्ति है और दिल्ली में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को आशंका है कि यह हमला पूर्व नियोजित टारगेट किलिंग हो सकता है। मामले की जांच जारी है और हमलावरों की पहचान तथा उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।