मुज़फ़्फरनगर में आज 11 कोरोना पॉजिटिव मिले है। जबकि आज 9 लोगो को स्वस्थ होने के बादे डिस्चार्ज भी किया गया है। जिसके बाद जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 101 हो गई है।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
DWH कैंपस से एक, सिविल लाइन से एक, मुबारिकपुर से एक, जानसठ से दो, खतौली से छः संक्रमित मिले है।