जिले में आज कोरोना के 13 मामले सामने आए हैं। जबकि आज 41 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। जिसके बाद जिले में अब कुल ऐक्टिव केसों की संख्या 292 रह गई है।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
शहरी इलाके में सिविल लाइन से एक, खालापार से एक, सुमन विहार से एक, पटेल नगर से एक, कंबल वाला बाग से एक, अलमासपुर से एक, शांति नगर से एक, आदर्श कॉलोनी से एक, जानसठ रोड से एक, खतौली से तीन, बुढ़ाना से एक व मोरना से एक संक्रमित मिला है।