ज़िले में आज कोरोना के 19 नए मरीज़ मिले है।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
बुढ़ाना के कुरथल से एक, चरथावल से दो, एमएमसी खतौली एक, मोरना से एक और पुरबालियान से एक, शहर के नई मंडी, ए टू ज़ेड कॉलोनी, कम्बलवाला बाग, गाँधी कॉलोनी, नॉर्थ भोपा रोड, पान मंडी, सरवट गेट व रामपुरी से एक-एक, पटेल नगर से दो और सुभाष नगर से तीन संक्रमित मिले हैं।
जबकि, आज 39 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया हैं। जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव केस अब 419 रह गए हैं।