अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि आज 1495 कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 25 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें 12 सैंपल सरकारी लैब, 11 रेपिड एंटीजन टैस्ट व 2 प्राईवेट लैब के सैंपल शामिल हैं।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
नसीरपुर 1, जोहरा 2, गांधीनगर 2, महालक्ष्मी एन्क्लेव 1, कमल नगर 1, मेघाखेड़ी 1, पंचशील कॉलोनी 2, कृषणापुरी 1, साउथ सिविल लाइन 5, नई मंडी 3, सिविल लाइन 1, कम्बलवाला बाग 1, संजय मार्ग 1, अन्य 1
जबकि, आज 52 पुराने मरीज़ स्वस्थ भी हुए हैं जिसके बाद ज़िले में एक्टिव केस अब 561 रह गए हैं।